जयपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की सीकर टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवार हल्का खण्डेलसर तहसील दांतारामगढ़ जिला सीकर के पटवारी सुनील कुमार को विरासत का नामांतरण भरने की एवज में परिवादी से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पटवारी ने परिवादी से नौ हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग करने तथा रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान छह हजार रुपये प्राप्त कर शेष तीन हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की सीकर टीम को परिवादी ने शिकायत ने दी दी कि उसके विरासत का नामान्तरण भरने की एवज में पटवारी सुनील कुमार नौ हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी सीकर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी सुनील कुमार को तीर हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जब अय्याश प्रिंसिपल नईम सैफी की कार पर टूट पड़ा छात्रों का हुजूम, कार को पलट-पलट कर तोड़ा
पति का नाम उजागर करने पर पूजा पाल ने दर्ज कराई थी FIR, फिर चर्चा में आईं आरती पाल कौन
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां करˈ देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
हम तेजी से सुधार के लिए प्रतिबद्ध... पीएम मोदी की अध्यक्षता में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर हुई चर्चा
'मोदी की अधिकांश गारंटियां पूरी', सीएम ने कहा- SCR से तेजी से होगा विकास, 241 करोड़ रुपये की दी सौगात