हुगली, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सोशल मीडिया पर शिक्षक बनकर एक युवक ने एक महिला से दोस्ती की और उसके साथ सहवास किया.
आरोप है कि युवक ने निजी पलों की तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर महिला से पैसे और सोने के गहने ठगे. इसके बाद भी वह लगातार और रुपये की मांग करता रहा. जब महिला को स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ, तो उन्होंने सीधे तरकेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपित का नाम शेख अशरफुल हक है, जो सोशल मीडिया पर खुद को एक प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक बताता था.
तारकेश्वर थाने की पुलिस ने आरोपित को जमालपुर के सातगढ़िया इलाके से अशरफुल हक को गिरफ्तार किया. मंगलवार को उसे रिमांड के आवेदन के साथ चंदननगर महकमा अदालत में पेश किया गया.
महिला और उनके परिजनों ने आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
12वीं साइंस स्टूडेंट्स को सीखने चाहिए ये 3 AI Skill, माने जा रहे हैं विज्ञान की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ी!
निसान सी-एसयूवी 'टेक्टॉन' से उठा पर्दा, बाजार में आएगी अगले साल
वर्ल्ड कप में लगातार 2 मैच में फ्लॉप, फिर भी घाटा नहीं, महिला वनडे रैंकिंग में अब भी टॉप पर स्मृति मंधाना
सास के प्यार में पागल दामाद ने की पत्नी की हत्या, सास संग रोमांस की तस्वीरें वायरल!
Nifty 500 के ये 10 Stocks 50% तक टूटे, फिर भी म्यूचुअल फंड्स लगातार बढ़ा रहे निवेश; क्या आपके पोर्टफोलियो में भी हैं ये शेयर?