–करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी गांवों में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग
हमीरपुर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पीने योग्य पानी पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही जल जीवन मिशन (हर घर जल योजना) सरीला क्षेत्र में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद कई गांवों में आज भी लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.
ताजा मामला सरीला विकासखंड के ग्राम बीलपुर का है. ग्रामीणों का आरोप है कि लाखों रुपये खर्च कर बनी पानी की टंकी निर्माण के कुछ ही समय बाद रिसने लगी. टंकी की दीवारों में दरारें आ गई हैं, रेलिंग टूटने की कगार पर है और परिसर अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कभी-कभी खारे नलकूप से सप्लाई कर दी जाती है, लेकिन मीठे पानी वाले नलकूप को जिम्मेदार जानबूझ कर बंद रखते हैं. नतीजतन, गांव में पानी की किल्लत वर्षों से जस की तस बनी हुई है. ग्राम प्रधान ने बताया कि टंकी की घटिया गुणवत्ता को देखते हुए उन्होंने निर्माण एजेंसी से हैंडओवर लेने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार का लाखों रुपये का धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, लेकिन जनता आज भी प्यासे गले लेकर भटक रही है.
गुरुवार को ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और संस्था पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी केवल कागजों पर जांच कर खानापूर्ति कर रहे हैं. जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता से बात की गई, तो उन्होंने जल्द जांच कराने की बात कही. वहीं उपजिलाधिकारी सरीला ने भी विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like

वनडे और टेस्ट छोड़िए, टी20 में अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, गौतम गंभीर के कोच बनते ही हो गया कमाल

जैसलमेर में सेना के ट्रक में अचानक लगी आग, दो जवान सुरक्षित

UPI and RuPay Card: यूपीआई पेमेंट में चल रहा RuPay क्रेडिट कार्ड का जादू, घरेलू नेटवर्क की हिस्सेदारी दो साल में 16% हुई

सीकर में जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर SIR फार्म भरने और मतदाता जागरूकता का किया अभियान

उदयपुर में नई FSL वैन का शुभारंभ, कानून व्यवस्था को और सुगम बनाने की पहल





