भोपाल, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री भागवत परिवार जानकल्याण सेवा समिति द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव 2025 के अंतर्गत आज (गुरुवार) से रसधाम गार्डन पीपूल्स मॉल के सामने करोंद रोड भोपाल में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा का वाचन परम पूज्य गुरुदेव शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री वृंदावनधाम के मुखारबिंद से दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। कथा के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा।
गुरुपूर्णिमा महोत्सव में विभिन्न धार्मिक प्रवचन, भजन संध्या और सेवा कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। गुरुदेव शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री के निज सचिव राजेश राय ने सभी श्रद्धालुजनों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरुदेवजी के सान्निध्य का लाभ लें। कथा से पहले सुबह 11.30 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा गणेश चौक, शिव मंदिर, 80 फिट रोड, विश्वकर्मा नगर मोड़, न्यू सव्जी मंडी के पास भोपाल से प्रारम्भ होकर कथा स्थल रसधाम पहुंचेगी। समिति ने सभी भक्तजनों से समय से पूर्व शिव मंदिर पहुंचने और कलश यात्रा, शोभा यात्रा को भव्य बनाने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
तीनों दिग्गज आमने-सामने: OnePlus Nord 5, Realme 14 Pro+ और Nothing Phone 3a का कैमरा युद्ध!
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब भजनलाल सरकार से कर दी है इनके लिए आर्थिक पैकेज की मांग
Infinix का धमाका! Hot 60i में वन-टैप AI बटन और स्टाइलिश डिज़ाइन,जानें इसकी सारी खूबियां
Rashifal 4 july 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, हो सकता हैं अचानक से धनलाभ, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
गुड न्यूज! राजस्थान में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को जल्द मिलेगी 20वीं किस्त, इस दिन खातों में आएंगे 2000 रूपए