चंडीगढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Punjabी गायक बब्बू मान अपने नए गीत को लेकर विवादों में घिर गए हैं. Punjab में हिंदू संगठनों ने गीत के टाइटल पर आपत्ति जताई है. करीब दो दशक पहले भी आए बब्बू मान के गीत विवादों में घिरते रहे हैं. करीब तीन दिन पहले दीपावली के अवसर पर बब्बू मान ने अपने ऑफिशियल चैनल पर नया एलबम लांच किया है, जिसका टाइटल ‘ब्लैक दीवाली’ रखा है.
बब्बू मान के इस गीत को उनके फैन्स खूब प्यार दे रहे हैं. यूट्यूब पर इस गीत को 5.92 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और 5923 कमेंट हो चुके हैं. Punjab में अक्सर जब भी कोई बड़ी घटनाएं होती हैं, तो अलग-अलग संगठन काली दिवाली मनाने की बात करते हैं. शिव सेना नेता अमित अरोड़ा ने बब्बू मान के इस गीत के टाइटल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिवाली को काली कहना या लिखना सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ है. उनका कहना है कि दिवाली सनातन की आस्था का प्रतीक है. इस दिन भगवान राम अयोध्या लौटकर आए थे. इंस्टाग्राम पर फैन्स ने बब्बू मान को लिखा है कि वो उसके फैंस हैं, लेकिन उनके गीत का टाइटल हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाता है. उन्होंने कमेंट में लिखा है प्लीज गाने का टाइटल बदल दो.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Surya Ghar Bijli Yojana : सोलर पैनल पर सरकार दे रही ₹50,000 तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
SBI RD Scheme : हर महीने थोड़ी राशि जमा करके बनाएं बड़ा फंड, जानें कैसे
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया था कपड़े उतारना,` लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है
AUS vs IND 2025: विराट कोहली और रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया तैयारियों पर पूर्व दिग्गज ने पूछे तीखे सवाल
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दीपावली पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं