काठमांडू, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने जनता और राजनीतिक दलों से 5 मार्च 2026 को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनावों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता पर संदेह न करने की अपील की.
प्रधानमंत्री निवास में विभिन्न मीडिया संस्थानों के संपादकों के साथ बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री कार्की ने जोर देकर कहा कि सरकार शांतिपूर्ण और विश्वसनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संवाद और सहमति के माध्यम से काम कर रही है.
प्रधानमंत्री कार्की ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में है और तैयारियां योजना के अनुसार जारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा तंत्र चुनाव तैयारियों को पूरा करने में लगे हुए हैं.
बैठक में मौजूद संपादकों ने सुरक्षा चुनौतियों के कारण चुनाव में संभावित देरी को लेकर चिंता जताई, जिनमें पुलिस का कम मनोबल, 9 सितंबर की अशांति के दौरान हथियार लूटना, क़ैदियों का भाग जाना और पारंपरिक राजनीतिक शक्तियों द्वारा संभावित व्यवधान शामिल हैं.
प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि इस घटना के दौरान लूटे गए लगभग 1,200 हथियारों में से आधे तो पहले ही बरामद हो चुके हैं, जबकि बाकी के स्थान का पता चल चुका है और जल्द ही उन्हें भी पुनः हासिल किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि 9 सितंबर को आगजनी में लगभग 150 पुलिस हथियार नष्ट हो गए थे.
प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि उनकी सरकार जेन-जी आंदोलन की मांगों के अनुरूप सुशासन उपाय लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
उन्होंने पुष्टि की कि नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा शुरू हो चुकी है, हालांकि कानूनी और प्रक्रियागत बाधाएं अभी बनी हुई हैं.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वे राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत कर चुकी हैं. आगे भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं. कार्की जेन-ज़ेड प्रतिनिधियों के साथ संवाद जारी रखेंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

जर्मनी जा रही नेपाली महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया, वापस काठमांडू भेजा, बड़ी वजह आई सामने

IND w vs SA w Final Toss Timing: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल का टॉस कितने बजे होगा? यहां जान लीजिए

दिल्ली में लाइफ सर्टिफिकेट के नाम पर जालसाजों ने ठगे 4 लाख, बुजुर्ग महिला को भी लगाया चूना

प्रधानमंत्री सोमवार को करेंगे 'एमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन

दुनिया भर से 1500 धावकों के साथ कश्मीर मैराथन 2.0 आयोजित





