पाली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव के पास हुआ, जहां माउंट आबू से लौट रही एक लग्जरी जीप और कार में टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार जीप सवार चांदन निवासी श्रवण सिंह राजपूत, मालाना जैसलमेर निवासी दान सिंह राजपूत, जेठाराम सेन, मूलाराम सेन, मोतीराम सेन और सवाईराम माउंट आबू से लौट रहे थे। खारड़ा के पास जीप ने ओवरटेक करते हुए पास चल रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में जीप सवार जेठाराम और दान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में मोतीराम, सवाईराम, मूलाराम और श्रवण सिंह (सभी जीप सवार) तथा कार सवार गुजरात निवासी धर्मेन्द्र सिंह और युवराज शामिल हैं। सभी घायलों को रोहट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही रोहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
(अपडेट) रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से घरों में घुसा मलबा, केदारनाथ मार्ग पर फंसे यात्री, रेस्क्यू जारी
एसएससी परीक्षा रद्द होना प्रशासनिक भ्रष्टाचार का नतीजा: राहुल गांधी
उत्तराखंड में तीन घंटे बाधित रही केदारनाथ यात्रा, गौरीकुंड के समीप पहाड़ी से टूटी चट्टान
शतरंज टूर्नामेंट के विजेताओं को मेडल देकर किया गया सम्मानित
हटिया विस्थापित परिवार समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र