फतेहपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को शौच के लिए गई युवती की नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है. जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही पुलिस तथा फायर ब्रिगेड खोजबीन करने में जुटे हुए हैं.
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव की युवती खुशी दीक्षित (20) पुत्री बब्बू दीक्षित आज गांव के समीप नहर की ओर शौच के लिए गई थी. तब से वह घर वापस नहीं पहुंची. परिजन व ग्रामीण नहर की ओर पहुंचे तो देखा कि उसका लोटा वहीं पड़ा हुआ है. काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन की गई, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला. जिस पर नहर में डूबने की आशंका हुई. जिसके बाद से पुलिस तथा फायर ब्रिगेड के अलावा राजस्व टीम भी खोजने का हर संभव कोशिश कर रही है. खबर लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चला.
लापता युवती के पिता बब्बू दीक्षित ने बताया कि उसकी पुत्री को कभी-कभी मिर्गी का दौरा आ जाता था. आशंका है कि मिर्गी का दौर आने के कारण वह नहर के गहरे पानी में डूब गई हो. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. अभी तक पुत्री का कोई पता नहीं चल सका है.
कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों की आशंका के आधार पर नहर में तलाश की, लेकिन अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. शीघ्र खोज लिया जायेगा.
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
₹1000 की SIP से 4 साल में ₹57,000 कमाएँ, आसान तरीका जानें!
India Economic Policy: चीन दे रहा बोइंग को टक्कर, हम जेट इंजन न बना पाए... भारत ने कहां की चूक? एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा
दशहरा चल समारोह में भगदड़, बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद, जमकर हुई फायरिंग
रूस ने फिर शुरू किया MiG-41 प्रोजेक्ट, निशाने पर अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, क्या है पुतिन का ये नया घातक हथियार?
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं` से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने