पटना, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) आगामी 22 जुलाई यानी मंगलवार को पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रुप में सुधीर सिंह शपथ लेंगे। वो नवनियुक्त चीफ जस्टिस वीएम पंचोली के बाद सबसे वरिष्ठ जज होंगे। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से उनका तबादला पटना हाईकोर्ट किया गया है।
जस्टिस सुधीर सिंह पहले भी पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्यरत थे, लेकिन उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भेज दिया गया था। अब फिर उनकी वापसी हुई है। वो 20 जुलाई यानी रविवार को चंडीगढ़ से पटना आ रहे हैं।
जस्टिस सुधीर सिंह के पिता जस्टिस एनपी सिंह भी सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।
जस्टिस सुधीर सिंह की स्कूली शिक्षा की बात करें तो उन्होंने विकास विद्यालय रांची से अपनी स्कूली शिक्षा की है। वर्ष 1991 में उन्होंने अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस शुरु की. उन्होंने केंद्र सरकार के वकील और भारतीय रेलवे के अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। 15 अप्रैल 2015 को उन्हें पटना हाईकोर्ट में अस्थायी जज नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें 20 अप्रैल 2016 को स्थायी जज के रूप में पटना हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया था। 2 नवंबर 2023 को उन्हें जज के रूप में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया था. वो 2023 से अभी तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में ही अपनी सेवाएं दे रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
कोई विसंगति दिखने पर ही कार्रवाई हुई, ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी : मंत्री रणबीर गंगवा
11वीं की छात्रा की रहस्यमयी मौत से सनसनी, हिचकियों के बाद नाक से बहा खून
कोरबा : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अनुराग राइस मिल में की गई कार्रवाई
अपहरण व वसूली के आरोपित चारों पुलिस कांस्टेबल सेवा से बर्खास्त
अजमेर में आनासागर, पुष्कर सहित कई जलाशयों में चादर चली, शहर की कॉलोनियों में घुसा पानी