—श्रावण मास से श्री काशी सर्राफा मंडल का संगठन विस्तार भी
वाराणसी,22 जून (Udaipur Kiran) । आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 27 जून को परम्परानुसार काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बाबा के स्वर्ण रजत निर्मित पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा स्वर्णकार समाज के लोग निकालते हैं । चौखंभा स्थित काठ की हवेली से निकलने वाली शोभायात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी में श्री काशी सर्राफा मंडल (रजि) जुट गया है। शोभायात्रा के स्वागत के लिए रवि सर्राफ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि बाबा श्री कालभैरव की शोभायात्रा का मंडल स्टॉल लगाकर भव्य स्वागत करेगा। बैठक में संगठन के विस्तार के लिए भी मंथन हुआ। शोभायात्रा के स्वागत के बाद संगठन के सदस्यता अभियान शुरू करने पर बल दिया गया। बताते चले स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से वर्ष 1954 में निर्मित बाबा श्री काल भैरव के स्वर्ण – रजत प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा प्रतिवर्ष आषाढ़ सुदी द्वितीया के दिन स्वर्णकार बंधु निकालते हैं। बाबा श्री कालभैरव के स्वर्ण – रजत प्रतिमा को रथ पर विराजमान करा कर शोभायात्रा निकलती है। प्रतीक रूप से बाबा भ्रमण कर अपने भक्तों के दुख दर्द को देखते और सुनते है। शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्ग चौखंभा स्थित काठ की हवेली से उठकर बीबीहटिया, जतनबर, विशेश्वरगंज, महामृत्युंजय, दारानगर, मैदागिन, बुलानाला, चौक, नारियल बाजार, गोविंदपुरा, ठठेरी बाजार, सोराकुआं, गोलघर होते हुए कालभैरव मंदिर पहुंचती है। शोभायात्रा के स्वागत के लिए हुई बैठक में अमनदीप सिंह, जतिन रस्तोगी, पंकज सर्राफ, पीयूष गुप्ता, संजय अग्रवाल, श्री कुमार दबे, राजा सेठ, अरुण उपाध्याय, मोहन अग्रवाल, मायाशंकर सेठ, उमेश उपाध्याय,किशोर कुमार सेठ आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
दक्षिण कोरिया ने ईस्ट एशियन कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, हांगकांग को 2-0 से हराया
एथलेटिक बिलबाओ के गोलकीपर जुलेन एगिरेजाबाला लोन पर वेलेंसिया क्लब में हुए शामिल
मजेदार जोक्स: कितनी अच्छी बीवी है यार मेरी
तांत्रिक का हैरान करने वाला कांड! महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर किया बेहोश, फिर 7 दिन तक साथियों संग मिलकर किया शारीरिक शोषण '
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ '