कानपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छह वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार देर रात ग्राम मडेपुर तिराहे से गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सांढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर में बताया था कि उनकी छह वर्षीय मासूम घर पर मां के पास सो रही थी। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक सद्दाम वहां आया और मासूम को उठाकर ले गया।
आरोपित ने गांव किनारे स्थित सुनसान जगह पर बने बगीचे में मासूम के साथ हैवानियत की। जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपित ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने किसी से कुछ भी बताया तो पूरे परिवार को जान से मार डालूंगा। धमकी देता हुआ वहां मौके से भाग निकला। डरी सहमी बच्ची जब अपने घर पहुंची तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर पॉस्को एक्ट और रेप का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपित को देर रात ग्राम मडेपुर तिराहे से गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि रेप के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने छह वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत की थी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
पेड़ से आम गिरा, अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं, पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैंˈ
शिवराज सिंह चौहान ने दिशा की बैठक में लिया हिस्सा, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
एआईआईए का राष्ट्रीय सेमिनार, आयुर्वेदिक सर्जरी के नए रुझानों पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश: जबलपुर से 101 कांवड़ियों ने बैजनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान, 36 वर्षों से बना हुआ है आस्था का क्रम
हिमाचल प्रदेश: पेंशन न मिलने पर पथ परिवहन पेंशनर्स का फूटा गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी