पानीपत, 22 मई . पुलिस टीम ने जाटल रोड शक्ति नगर में घर से करीब 12 लाख रूपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले चोर व चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की. दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किये सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों की पहचान राजेश निवासी जगजीवन राम कॉलोनी व सोहित निवासी बतरा कॉलोनी के रूप में हुई है.
इंस्पेक्टर फूल कुमार ने गुरुवार को बताया कि गोहाना रोड पर गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक एनएफएल नाका के पास जैवरात लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजेश के रूप में बताई. उसके पास मिले सोने के जेवरात बारे पूछताछ की तो आरोपी ने 16 मई की रात जाटल रोड शक्ति नगर में एक घर से चोरी करने करना स्वीकारा.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरी किये जेवरात में से चांदी के गहने सोहित निवासी बतरा कॉलोनी को 11 हजार रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए. पुलिस ने आरोपी सोहित को पीपल मंडी से गिरफ्तार किया. आरोपी सोहित के कब्जे से खरीदे चोरी के चांदी के जेवरात में से 1 तागड़ी, 4 जोड़ी पाजेब, 3 जोड़ी चुटकी व आरोपी राजेश उर्फ बांदरी के कब्जे से चोरी की सोने की 2 अंगूठी, 1 गले का हार, 1 माथे का टीका, 1 मंगलशुत्र, 1 जोड़ी टॉप्स, 2 नोज की बाली व चांदी की एक अंगूठी बरामद कर गुरुवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
/ अनिल वर्मा
You may also like
रसिका दुग्गल के कई प्लान हुए कैंसल, तो खुद को समझने में बिताया वक्त
PBKS vs DC Head to Head Record: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
IMF gave clarification : भारत की आपत्तियों के बावजूद पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज को बताया जरूरी
Travel Tips: नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है डलहौजी, बना लें घूमने का प्लान
राष्ट्रपति के हाथ से शौर्य चक्र लेने के दौरान भावुक हुई बलिदानी मेजर आशीष की मां और पत्नी