पौड़ी गढ़वाल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।विकास भवन पौड़ी में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में बीडीओ सहवर्गीय बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये कि स्वरोजगार संबंधी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पहले से योजनाओं का लाभ मिल चुका है, उन्हें छोड़कर अन्य पात्रों की पहचान कर उन्हें लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि एक डेटाबेस बनाया जाय, जिसमें रोजगार देने वाले विभाग अपने लाभार्थियों की आधार लिंक्ड एंट्री करेंगे, जिससे कोई व्यक्ति अलग-अलग विभागों से दो बार लाभ नहीं ले पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में रोजगारपरक योजनाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन उनका लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में जरूरी है कि जनपद स्तर पर सफलता की कहानियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें दोहराने की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरुक होकर योजनाओं का लाभ उठा सकें। ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाया जाए और मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
ग्रामोत्थान परियोजना की समीक्षा में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए तथा स्वरोजगार और कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाने पर बल दिया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों को नई तकनीकों और उन्नत बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कृषि विस्तार अधिकारियों को ग्राम स्तर पर भ्रमण कर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए।
मनरेगा और कुछ अन्य योजनाओं में कतिपय विभागों की न्यून प्रगति पर संबंधित बीडीओ के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप 15 दिन में योजनाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि आपदा प्रभावित गांवों में प्राथमिकता पर मनरेगा से भूमि सुधार के कार्य कराए जाएं। बैठक में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर विभिन्न विकासखंडों के खंड विकास अधिकारी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आतीˈ क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
संसद में पेश होते ही हंगामा, विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़कर अमित शाह की ओर फेंकी, Video
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा-ˈ दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
बारिश ने भरी नई जान! राजस्थान के माही बांध का जलस्तर बढ़ा चार गेट खोलकर छोड़ा गया पानी, देखे वीडियो
कुली और वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस कमाई: 7वें दिन का हाल