Next Story
Newszop

भोपाल को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की तैयारी, स्वैच्छिक संस्थाओं से 15 जुलाई तक मांगे प्रस्ताव

Send Push

भोपाल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की स्‍माइल उपयोजना के तहत भोपाल जिला को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के उद्देश्य से चयनित किया गया है। यह जानकारी बुधवार को जनसंपर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने दी।

उन्‍होंने बताया कि भिक्षावृत्ति में संलग्न व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए विशेष रूप से आश्रय स्थल व भिक्षुक गृह की स्थापना की गई है। इस आश्रय स्थल के संचालन के लिए अनुभवी और सक्षम स्वैच्छिक संस्थाओं व संगठनों से 15 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। कलेक्टर भोपाल द्वारा 3 फरवरी 2025 को भिक्षावृत्ति करने व भिक्षा देने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है।

संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि जो संस्थायें निम्न शर्तें पूर्ण करती है वह आवेदन कर सकती है इसके लिये:-

– संस्था सोसायटी रजिस्ट्रेशन/फर्म/लोक न्यास अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत हो।

– वर्तमान वैध कार्यकारिणी हो।

– कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया हो।

– संस्था किसी विभाग द्वारा ब्लैकलिस्टेड न हो।

– विगत 5 वर्षों से पुनर्वास संबंधित कार्य का अनुभव हो।

– वित्तीय स्थिति सुदृढ़ हो (पिछले 3 वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट आवश्यक)।

– संस्था के उपविधियों में भिक्षावृत्ति पुनर्वास संबंधी उद्देश्य शामिल होना आवश्यक है।

इच्छुक संस्थाएं अपना प्रस्ताव संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, शेड नं. 01, कमिश्नर कार्यालय के पीछे, पुराना सचिवालय, भोपाल में डाक, स्वयं उपस्थित होकर, या ईमेल (pswbho@mp.nic.in) के माध्यम से भेज सकती है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Loving Newspoint? Download the app now