नई दिल्ली, 6 मई . केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना और प्रगतिशील रिफॉर्म के चलते भारत टेलीकॉम क्षेत्र में बड़ा निर्यातक और नवाचार हब बनता जा रहा है. भारत में न केवल गांव बल्कि भविष्य को जोड़ा जा रहा है. हमारे हर प्रयास से 140 करोड़ भारतीयों को नए अवसर मिल रहे हैं.
सिंधिया ने नई दिल्ली में आयोजित भारत टेलीकॉम-2025 सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत नीति और दूरदर्शिता के चलते भारत डिजिटल क्षेत्र में अनुसरण करने की बजाय अग्रणी भूमिका में आ रहा है. इससे आकांक्षाओं को परियोजनाएं और नीतियों को प्रगति मिल रही है. पिछले 22 महीने में देश के 99 प्रतिशत गांवों को 5जी सुविधा से जोड़ा गया है. 82 प्रतिशत आबादी अब इसके दायरे में आ गई है. इसके लिए 4 लाख 70 हजार टॉवर लगाए गए हैं. यह एक रिवोल्यूशन का स्पष्ट संकेत है. इससे देश के 140 करोड़ नागरिकों के स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रशासन और आर्थिक अवसर सशक्त हुए हैं.
सम्मेलन में 35 से अधिक देशों से 130 से ज़्यादा विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. भारत की 80 से अधिक अग्रणी दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अपने नवीनतम उत्पाद और समाधान प्रदर्शित किए. इसका उद्देश्य भारत को विश्वसनीय और वैश्विक टेलीकॉम समाधान प्रदाता के रूप में प्रस्तुत करना है.
संचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने कहा कि भारत अब केवल एक बाज़ार या उपभोक्ता नहीं, बल्कि एक निर्माता, भागीदार और विश्वसनीय समाधान प्रदाता बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत की पहचान अब ‘मेड फॉर इंडिया’ से ‘मेड बाय इंडिया’ में बदल गई है.
———–
/ अनूप शर्मा
You may also like
VIDEO: जब बॉश ने प्रसिद्ध की गेंद को उल्टा उड़ा दिया, रिवर्स सिक्स ने लूट ली महफिल
बेटे की गर्लफ्रेंड पर मुरीद हुआ बाप, कर बैठा पाप', कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा ˠ
Business ideas: एक कमरे में 5 कंप्यूटर लगाकर शुरू करें ये काम.. फिर हर महीने होगी लाखों में कमाई ˠ
भारत में स्लीपर सेल से जानकारी लेते हैं आतंकी: कर्नल सोही
मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट: राजगढ़ के केशव पंवार ने 10वीं में हासिल किया 9वां स्थान, माता-पिता को दिया श्रेय