Next Story
Newszop

धान के खेत में कीटनाशक छिड़काव से मर गई तालाब की मछलियां

Send Push

लखीमपुर खीरी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।भीरा थाना क्षेत्र में एक किसान द्वारा धान के खेत में किए गए कीटनाशक छिड़काव से पास के तालाब में पली मछलियों की मौत का मामला सामने आया है।

सोबरन नाम के मछली पालक ने बिजुआ चौकी में शिकायत पत्र देकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके तालाब में करीब तीन हजार मछलियां थीं। 4 सितंबर की शाम को उन्होंने मुन्नालाल को तालाब में कुछ डालते देखा। अगली सुबह तालाब में सभी मछलियां मृत मिलीं। इस घटना से उन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आरोपी मुन्नालाल के बेटे का कहना है कि उनके धान के खेत में कीड़े लगने के कारण कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। बारिश के कारण खेत में भरे पानी के साथ कीटनाशक तालाब में पहुंच गया होगा। उनका कहना है कि यह जानबूझकर नहीं किया गया।

पीड़ित सोबरन ने बिजुआ चौकी प्रभारी को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बिजुआ चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now