तुमकुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कर्नाटक के तुमकुर जिले के कुनिगल तालुक में मार्कोनहल्ली जलाशय में बहे छह लोगों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है.
यह घटना मंगलवार को तब हुई जब येदियुर होबली के मगदीपल्या गांव और बीजी पाल्या के निवासी जलाशय के पास पिकनिक मनाने और सैर पर आए थे. सभी पानी में उतरे थे. इसी दौरान छह लोग पानी के तेज़ बहाव में बह गए.
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की देखरेख में बचाव कर्मियों ने लगभग चार घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन रात और अंधेरा होने के कारण अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया.
पुलिस और बचाव कर्मियों ने आज सुबह एक बार फिर से तलाशी अभियान चलाया और तीन लोगों के शव को बरामद कर लिया. बाकी बहे तीन लोगों की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक, पानी में बहे लोगों में सादिया (25), अर्बिन (20), तबस्सुम (46), शबाना (44), मोब (1) और निप्रा (4) शामिल हैं. घटना के दौरान, मोहसिन ने तैरकर दो अन्य लोगों, बशीरा और नवाज को बचा लिया था.
तुमकुर के Superintendent of Police अशोक केवी ने बताया कि करीब 15 लोग मार्कोनहल्ली बांध के पास पिकनिक मनाने गए थे. सभी पानी में उतरे थे. इसी दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिसके कारण सात लोग पानी में बह गए. आनन-फानन में लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वे बहते-बहते दूर चले गए.
Superintendent of Police ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची. नवाज नाम के एक व्यक्ति को बचा लिया गया, जिसे उपचार के लिए आदिचुंचनगिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, तीन लोगे शव बुधवार को बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है.
मार्कोनाहल्ली डैम के इंजीनियरों के मुताबिक, अचानक पानी में बहाव होने के कारण यह घटना हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि साइफन सिस्टम से पानी छोड़े जाने की सटीक वजह की जांच की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि मार्कोनहल्ली जलाशय हाल ही में लगभग 1200 क्यूसेक पानी के अंतर्वाह और उतनी ही मात्रा के बहिर्वाह के साथ भर गया है. कोडिहल्ला और जलाशय बेसिन क्षेत्रों में पानी का प्रवाह बहुत तेज़ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जलाशय देखने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
करवा चौथ व्रत की तैयारियों में जुटीं महिलाएं, बाजार में रौनक
केदारनाथ में 2024 का टूटा रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
(लीड) आपातकाल में प्रेस का गला घोंटा गया, नागरिक अधिकारों का हनन हुआ: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
इजराइली खुफिया विभाग ने अपहृत नेपाली नागरिक बिपिन जोशी का नया वीडियो जारी किया
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधान` इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान