मेलबर्न, 23 अप्रैल . पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर कीथ स्टैकपोल का मंगलवार को 84 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. उन्होंने अपने करियर में 43 टेस्ट मैच खेले और 7 शतक लगाए थे. स्टैकपोल ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम के लिए योगदान दिया और बाद में एक लोकप्रिय टीवी व रेडियो कमेंटेटर भी बने.
मिडिल ऑर्डर से ओपनर बनने तक का सफर
स्टैकपोल ने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाज के रूप में टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन 1969 की शुरुआत में उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई, जहां उन्होंने बिल लॉरी के साथ मजबूत जोड़ी बनाई.
इंग्लैंड के खिलाफ खास प्रदर्शन
कीथ स्टैकपोल ने अपना पहला टेस्ट शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में लगाया था, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 207 रन इंग्लैंड के खिलाफ 1970 में गाबा (ब्रिस्बेन) में आया. इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा—उन्होंने 55.21 की औसत से रन बनाए और तीन शतक जमाए. 1972 की एशेज सीरीज में वे इयान चैपल के उपकप्तान थे और सबसे ज्यादा 485 रन बनाए थे. इसके चलते उन्हें 1973 में विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया.
अनोखे अंदाज में टेस्ट करियर का अंत
1974 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला, जिसमें वे दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए. पहली ही गेंद पर फुल टॉस पर आउट होकर उन्होंने लिखा था—
मैंने गेंद को सिर के पास एक गज की दूरी पर देखा और पीछे हट गया, लेकिन बैट के किनारे से लगकर गेंद स्लिप में चली गई. शायद टेस्ट क्रिकेट का पहला मौका था जब कोई बिना गेंद ज़मीन पर गिरे आउट हो गया!
पहले वनडे में भी निभाई थी भूमिका
स्टैकपोल ने 1971 में खेले गए पहले-ever वनडे मैच में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने एमसीजी में 3 विकेट लेकर 40 रन दिए थे.
संपूर्ण करियर और बाद का योगदान
स्टैकपोल ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 10,100 रन बनाए और 148 विकेट लिए. संन्यास के बाद वे टीवी और रेडियो कमेंट्री की दुनिया में एक जाना-माना नाम बन गए.
क्रिकेट जगत उन्हें एक बहुआयामी खिलाड़ी और शानदार विश्लेषक के तौर पर हमेशा याद रखेगा.
—————
दुबे
You may also like
यदि आप भी मर्दाना ताकत में बहुत ही ज्यादा कमजोर हो गए हैं तो इस चीज का सेवन जरूर करें ♩
करोड़ की सैलरी, रहना खाना भी होगा फ्री. लेकिन इस जॉब को करने के लिए लोग तैयार नहीं हो रहे ♩
हमारी सरकार आने दो घर में नहीं भी मर्द नहीं बचेगा, यूपी में नेता मोईन सिद्दकी की हिंदुओं को सीधी धमकी, बोला सिर तन से होगा जुदा..
SRH vs MI: पहलगाम आतंकी हमले का IPL पर भी पड़ा असर, नहीं नाचेंगी चीयरलीडर्स और काली पट्टी बांधकर रखा जाएगा 1 मिनट का मौन
Video viral: बहू कमरे में रात को अपने प्रेमी के साथ कर रही थी गंदा काम, अचानक खुल गई जेठ की नींद, फिर...