नई दिल्ली, 08 अप्रैल . सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मोरल पुलिसिंग कोर्ट का काम नहीं है. जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने तहसीन पूनावाला और विशाल ददलानी पर 2016 में जैन साधुओं पर किए ट्वीट को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से दस लाख रुपये का जुर्माना लगाये जाने के आदेश को निरस्त करते हुए ये टिप्पणी की.
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कोर्ट मोरल पुलिसिंग का काम नहीं कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने कोई अपराध नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट को ये सलाह देने की जरुरत नहीं है कि जैन साधुओं का योगदान याचिकाकर्ताओं से काफी ज्यादा है.
2 सितंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों याचिकाकर्ताओं पर दस-दस लाख रुपये का जुर्माना लगाने वाले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दिया था. दोनों पर आरोप था कि उन्होंने जैन मुनि तरुण सागर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हाई कोर्ट ने दोनों पर दस-दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया था और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये थे.
26 अगस्त 2016 को जैन मुनि तरुण सागर ने हरियाणा विधानसभा में प्रवचन दिया था जिसको लेकर विशाल ददलानी ने ट्वीट किया था. इसको लेकर अंबाला छावनी के पुनीत अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने ददलानी के खिलाफ पुलिस को शिकायत की जिसके बाद अंबाला में विशाल ददलानी के खिलाफ जैन समुदाय की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था.
/संजय
—————
/ प्रभात मिश्रा
You may also like
Bihar Police Constable Result: बदल गई csbc वेबसाइट, अब यहाँ से चेक कर पाएंगे बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट ˠ
प्लेट में परोसने के लिए सेवगा के पत्तों की एक साधारण चटनी बनाएं, यह रोटी के साथ बहुत अच्छी लगती
ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर राजस्थान के नेताओं ने लिखा 'भारत माता की जय', पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने सेना के शौर्य को दि सलामी
job news 2025: सीएचओं के पदों पर निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Aloe Vera For Skin: गर्मियों में चेहरे पर होने वाले पिंपल्स को कम करने के लिए एलोवेरा जूस में मिलाएं ये रसोई का सामान