नरसिंहपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अवैध गतिविधियों एवं संगठित अपराधों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, अवैध कारोबार करने वालों एवं गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 ग्राम अवैध स्मैक जप्त की गई है।
पुलिस के अनुसार, एसपी डॉ. ऋषिकेश के निर्देशों को लेकर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। मंगलवार को थाना गोटेगांव के नया बाजार, से एक स्मैक का आरोपी शिवम उर्फ बिट्टू अहिरवार को गिरफ्तार कर इससे लगभग 1,25,000 रुपये कीमत की 12 ग्राम अवैध स्मैक जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 21 (बी), 29 – एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी
You may also like
डेब्यू मैच में इंग्लिश गेंदबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
हिमाचल से ओडिशा तक अगले 3 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
नारियल तेल से लेकर हल्दी तक, मुंह के छालों से देंगे आराम
कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
चेन्नई एयरपोर्ट पर ₹60 करोड़ की कोकीन जब्त, एनसीबी ने नाइजीरियाई नेटवर्क का किया भंडाफोड़