हरिद्वार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में मंगलवार देर रात एक मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। स्कूल में एक छात्र की मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते पड़ोसी के बीच कहासुनी हुई, जिसके चलते व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित पिता-पत्नि और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि अमित शर्मा ने पड़ोसी अजय माहेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अमित को शक था कि स्कूल में फैली आपत्तिजनक टिप्पणी अजय के बेटा फैला रहा है।
मंगलवार रात अमित अपनी पत्नी और बेटे के साथ अजय के घर पहुंचा और कहासुनी के बाद गुस्से में आकर अजय का गला दबा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में घटना के बाद सनसनी फैल गई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ज्वैलरी शॉप में गनपॉइंट पर लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
जींद : जिला में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई एचटेट की परीक्षा
सोनीपत:कार में पेट्रोल भरवाकर भागे दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद : पीढिय़ों को इतिहास से जोडऩे में सहायक सिद्ध होगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : डा. मिड्ढा
सोनीपत: एचटेट परीक्षा की तीनों पाली में 6887 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे