संरचनात्मक गुणवत्ता, संरक्षा मानकों एवं यात्री सुविधाओं की समग्र समीक्षा
अनूपपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को झलवारा–शहडोल रेलखंड का व्यापक संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा, परिचालन प्रणाली, स्टेशन विकास कार्यों एवं यात्री सुविधाओं की समग्र समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर राजमल खोईवाल सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। जानकारी अनुसार रेल महाप्रबंधक अनूपपुर में नहीं रूके अगले चरण में कार्यक्रम तय होगा।
महाप्रबंधक द्वारा न्यू कटनी जंक्शन से झलवारा के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। झलवारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा मानकों का जायजा लिया। इसके उपरांत विलायतकलाँ रोड–चंदिया रोड खंड में कर्व नंबर 22, एसईजे नंबर 17 तथा रेलवे मेजर ब्रिज क्रमांक 196 का गहन निरीक्षण कर गर्डर, ट्रैक और अन्य संरचनात्मक पहलुओं की समीक्षा की। चंदिया रोड स्टेशन पर साइडिंग निरीक्षण के साथ अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
उमरिया स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित संरचनाओं, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म, यार्ड एवं पॉइंट्स का निरीक्षण किया गया। इंजीनियरिंग ट्रैक मशीन विभाग द्वारा स्मॉल ट्रैक मशीन के उपयोग का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे महाप्रबंधक महोदय ने सराहा। इसी क्रम में उन्होंने नवनिर्मित रेलवे सुरक्षा बल बाहरी चौकी का उद्घाटन किया तथा समपार संख्या बीके-90 का निरीक्षण कर गेटमैन की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया से भी यात्री सुविधाओं को लेकर संवाद किया गया। महाप्रबंधक द्वारा नौरोजाबाद स्टेशन पर टीएसएस एवं विद्युत उपकरणों का निरीक्षण किया गया, वहीं मुदरिया स्टेशन में साइडिंग अधिकारियों से संवाद कर संरक्षा बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके बाद घुंघुटी–बधवाबारा खंड में रेलवे ब्रिज क्रमांक 132 एवं डीटीएम–8AK गैंग टीम के साथ बातचीत कर कार्य स्थलों की चुनौतियों, संरक्षा सावधानियों एवं संसाधनों की जानकारी ली गई। उन्होंने टीम के कार्य की सराहना कर भूमिकाओं को प्रेरणादायक बताया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
बिहार के नामी उद्योगपति की हत्या, 6 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
सील्स के आखिरी झटकों और किंग की 75 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डाला
ब्रेक अचानक फेल होने टकराने से बस में लगी आग, एक की मौत दो दर्जन घायल
एक ऐसा मंदिर...जहां पहले चूहे खाते हैं प्रसाद और फिर लोग, अमृत की तरह करता है असर
वीडियो में जानिए वो रोचक कथा जब हनुमान जी के क्रोध से कांप उठे शनिदेव, तभी से बजरंगबली के भक्तों से दूर रहते है शनि