— आपरेशन सिंदूर की सैन्य कार्रवाई को बसपा प्रमुख ने सराहा
— कश्मीर मुद्दे को खुद निपटाए भारत, तीसरे को दखल न देने दें
दिल्ली, 18 मई . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. उन्होंने यह निर्णय दिल्ली स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय 29 लोधी स्टेट में पदाधिकारियों की सहमति के बाद लिया है. साथ ही उम्मीद जताई है कि इस बार आकाश पार्टी व मूवमेंट के हित में हर तरह की एहतियात बरतते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में योगदान देंगे.
बसपा प्रमुख मायावती ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की सराहना की है. उन्होंने कहा कि जनता व देश के हित को प्रभावित होने से बचाने के लिए सरकार का अपराध नियंत्रण जैसे आतंकवाद विरोधी उपाय भी जरूरी हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अक्सर परमाणु धमकी देता रहता है. उसकी ब्लैकमेलिंग को नहीं सहने संबंधी भारत सरकार की चेतावनी उचित है.
उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका या किसी अन्य तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार न करने की राष्ट्रीय सहमति का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है. क्योंकि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर देश अपने अलावा किसी और पर भरोसा न करे तो बेहतर होगा.
सीमा पार से बार-बार हो रही घातक आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए केन्द्र सरकार कोहर संभव ठोस और प्रभावी उपाय करना चाहिए.
मायावती ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाया है. भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी भी दे रही है. ऐसे में केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने सुरक्षा उपायों से देश में घातक आतंकी घटनाएं अब किसी भी कीमत पर आगे नहीं होने दे.
बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा पहले विदेश सचिव और फिर सेना की वरिष्ठ महिला अधिकारी के बारे में की गई टिप्पणियों से पार्टी स्तर पर सख्ती से निपटा जाना चाहिए. हाई कोर्ट ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो स्वागत योग्य है. भाजपा की ओर से भी मंत्री के खिलाफ जरूरी एक्शन का अभी भी पूरे देश को इंतजार था और आगे रहेगा.
मायावती ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता ने भी सेना को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की, जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सेना और उसके पराक्रम पर पूरे देश में खुशी मनाई जानी चाहिए, लेकिन किसी भी पार्टी को इसकी आड़ में राजनीति नहीं करनी चाहिए.
/ दीपक वरुण
You may also like
दैनिक राशिफल : 19 मई का दिन इन राशियों के लिए साबित हो सकता है बेहद लाभकारी
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
उत्तरी ग़ज़ा में सभी तीन पब्लिक अस्पताल 'सेवा से बाहर'
नेट्स में दिखा सिराज का फनी अंदाज़, फाफ की बैटिंग स्टाइल की हूबहू नकल की; देखिए Video
पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, वित्तीय विवरणों की हो रही जांच