जयपुर, 3 जून . राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई है. सीकर और बीकानेर में सुबह से ही रुक-रुककर तेज बारिश का सिलसिला जारी है.
सीकर शहर में अलसुबह करीब 6:45 से 7:30 बजे तक 21 मिमी बारिश हुई. बीते 24 घंटों में सीकर में कुल 28 मिमी बारिश हुई. तेज बारिश के कारण राधा किशनपुरा रेलवे अंडरपास में पानी भर गया, जिससे आवाजाही बंद हो गई. नवलगढ़ रोड और बजाज रोड पर भी पानी भर गया, जिससे गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई और दुकानों व घरों में पानी घुस गया. बीकानेर और लूणकरणसर में रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही. मंगलवार सुबह भी तेज बारिश हुई. आस-पास के गांवों में भी बारिश का असर है. मौसम विभाग ने राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से 21 जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों में यलो अलर्ट है. चार से छह जून तक बारिश की संभावना जताई गई है.
जयपुर, टोंक, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, अलवर, अजमेर, नागौर और दौसा सहित कई जिलों में बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश हुई. बारिश और बादलों के कारण गर्मी से राहत मिली है. राज्य के 22 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. भीलवाड़ा में 37.2 डिग्री, अलवर में 37.8, पिलानी में 35.6, प्रतापगढ़ में सबसे कम 32.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
मौसम विभाग के अनुसार, छह जून तक पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल में पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी से नमी की आपूर्ति भी हो रही है.
—————
/ रोहित
You may also like
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी
लव जिहाद देश के लिए खतरा, नाबालिक हिंदू लड़की को निशाना बनाने वाले शाहबाज को यमुनानगर कोर्ट ने 7 साल के लिए भेजा जेल
शाहरुख खान को 'किंग' में एक्शन सीक्वेंस के दौरान नहीं लगी चोट, रेगुरल चेकअप के लिए गए हैं अमेरिका- रिपोर्ट
'इंडिया' गठबंधन की बैठक में तय हुआ संसद में विपक्षी दल उठाएंगे ये मुद्दे
वियतनाम में बड़ा हादसा, अचानक आए तूफान में फंसकर पलटी पर्यटकों की नाव, 34 की मौत और 8 लापता