अमेठी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । छह जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवक धर्मेंद्र की लाश शुक्रवार को शारदा नहर में तैरती हुई देखी गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर मजरे रेसी के रहने वाले धर्मेंद्र हेला (35) पुत्र स्वर्गीय चुन्नीलाल मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है। शादी के बाद से वह यहां अपने ससुराल में रहता था। विगत 6 जुलाई को शाम लगभग 5 बजे के आसपास धर्मेंद्र घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं आया। परिवार को लोगों ने आसपास तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी साइकिल और चप्पल शारदा नहर प्रखंड जौनपुर रेसी की पुलिया पर मिली थी। इसके बाद लोगों को आशंका थी कि वह नशे की हालत में पुलिया पर लेटा था और उसी से नीचे गिर गया।
परिजनों की सूचना पर फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गोताखोरों की व्यवस्था की लेकिन लाश नहीं मिल पाई थी। आज जब लोगों ने धर्मेंद्र का शव नहर में तैरते देखा तो पुलिस को सूचित किया। परिजन भी मौके पर पहुंचे उन्होंने उसकी पहचान की।
जामों थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र नशे का आदी था। 6 जुलाई को लोगों ने धर्मेंद्र को शारदा नगर की पुलिया पर सोते हुए देखा था। ऐसा प्रतीत होता है कि सोते समय वह पुलिया से नीचे नहर के पानी में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल लाश को नहर से निकलवा कर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '