पूर्वी चंपारण,12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में चकिया थाना क्षेत्र के गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार के अपहरण कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत 6 लोगो को गिरफ्तार किया है।
नीरज का अपहरण और फिर बेरहमी से उसकी हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद में हुई। नीरज के पिता असर्फी साह ने अपने बेटे नीरज कुमार के अचानक लापता होने की शिकायत कल्याणपुर थाना में दर्ज कराते बताया कि नीरज का मुजफ्फरपुर के पारू थाना निवासी शुभम कुमार के साथ कुछ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। 10 अगस्त को शाम करीब 6 बजे,शुभम अपने दो अज्ञात साथियों के साथ एक मोटरसाइकिल पर नीरज की चकिया स्थित दुकान पर पहुँचा। उन्होंने नीरज को पैसों की बात करने के बहाने बुलाया और अपने साथ ले गए।
कुछ ही देर बाद, नीरज के मोबाइल से उसके परिवार को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने नीरज की रिहाई के बदले 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके अगले दिन यानी 11अगस्त को पारू थाना क्षेत्र चिउटाहां चंवर से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। जिसकी सूचना पर नीरज के परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने शव की पहचान अपहृत नीरज कुमार के रूप में की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि अपहरण के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार और थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पारू थाना के चिउटाहां निवासी शुभम कुमार,शोभा देवी,मोहम्मद आतिप,मोहम्मद चांद व कल्याणपुर थाना के वृंदावन परसौनी निवासी रामेश्वर साह और मुकेश साह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सभी ने नीरज की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया।पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक डाईगर चाकू, एक लोहे का फाइटर, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस सभी अभियुक्तो के विरूद्ध चकिया थाना कांड सं0-452/25, घारा-140 (2)/61 (2) BNS के तहत कारवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18ˈ गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थीˈ फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस