नई दिल्ली, 19 मई . स्पेनिश लीग लालीगा 2025 में बार्सिलोना को अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में रविवार देर रात विलारियल के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. यह 2025 में बार्सिलोना की पहली लीग हार है. हालांकि इस हार का खिताब पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि बार्सिलोना पहले ही मौजूदा सीजन का लालीगा खिताब जीत चुका है.
मैच की शुरुआत में विलारियल ने बार्सिलोना के खिलाड़ियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जहां उन्होंने नए चैंपियन को सम्मानित किया. इसके बावजूद मैदान पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर जीत हासिल की.
विलारियल की ओर से चौथे मिनट में आयोजे पेरेज़ ने शानदार ब्रेकअवे गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद लामीने यामाल ने एक और बेहतरीन गोल कर स्कोर बराबर किया. फर्मिन लोपेज ने हाफ टाइम से पहले बार्सिलोना को बढ़त दिला दी, लेकिन दूसरी छमाही में सैंटियागो कोमेसाना और ताजोन बुकानन के गोल ने विलारियल को जीत दिला दी.
15 मैचों के बाद हारी बार्सिलोना, विलारियल ने पक्का किया चैंपियंस लीग का टिकट
बार्सिलोना की यह हार 21 दिसंबर 2024 के बाद पहली है, जब उसे एटलेटिको मैड्रिड से 2-1 से हार मिली थी. इसके बाद क्लब ने 15 मैचों में 12 जीत और 2 ड्रॉ हासिल किए थे. वहीं, विलारियल की यह लगातार पांचवीं जीत रही, जिससे उन्होंने 2022 के बाद पहली बार चैंपियंस लीग में वापसी पक्की कर ली है.
स्पेन से पांच टीमें खेलेंगी अगली बार चैंपियंस लीग
विलारियल अब बार्सिलोना, रियल मैड्रिड, एटलेटिको मैड्रिड और एथलेटिक बिलबाओ के साथ मिलकर चैंपियंस लीग 2025-26 में हिस्सा लेगा. यानी स्पेन से अगली बार यूरोप की सबसे बड़ी क्लब प्रतियोगिता में पांच टीमें भाग लेंगी.
अन्य यूरोपीय प्रतियोगिताओं की स्थिति
रियल बेटिस ने यूरोपा लीग का टिकट कन्फर्म कर लिया है. वहीं, सेल्टा वीगो, रायो वायेकेनो और ओसासुना के बीच बची हुई यूरोपा लीग और कॉन्फ्रेंस लीग की जगहों के लिए कड़ा मुकाबला जारी है.
—————
दुबे
You may also like
खाड़ी देशों में अरबों डॉलर के समझौते, आख़िर ट्रंप चाहते क्या हैं?
12 मैचों में 601 रन! Shubman Gill ने रचा इतिहास, Virat Kohli और Sachin Tendulkar की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
बच्चे का नाखून चबाना बंद! ये 5 टिप्स करेंगे कमाल
पिंपल्स का कारण: इन विटामिन्स की कमी से बिगड़ रही है आपकी त्वचा!
एनर्जी सेक्टर के इस स्टॉक में लग गए पंख, कंपनी को दिग्गज कंपनियों से मिल रहे हैं बड़े सोलर प्रोजेक्ट, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में पैर पसार रही है कंपनी