– सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर के आदेश
भोपाल, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप के कारण किडनी फेल होने से बच्चों की मौत का सिलसिल अभी भी जारी है. मामले में Saturday को दो और बच्चों की मौत हो गई है. छिंदवाड़ा जिले में एक माह में अब तक कुल 11 बच्चे खराब सिरप पीने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने बताया कि सिरप बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
कलेक्टर ने बताया कि एफआईआर करने के लिए सभी जांच रिपोर्ट्स को दस्तावेज के रूप में एकत्र कर जमा किया गया है. छिंदवाड़ा एसपी से भी इस संबंध में बात हुई है. पुलिस इस मामले में पूरी जांच करेगी. जांच के बाद पता चल पाएगा कि मामले में किसकी, क्या भूमिका रही और कहां लापरवाही बरती गई? प्रारंभिक तौर पर दवा बनाने वाले पर एफआईआर की गई है क्योंकि इसमें तय मानकों से ज्यादा पदार्थ पाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें से 10 बच्चे परासिया के हैं, जबकि एक पांढुरना का है. बच्चों की मौत किडनी काम नहीं करने के कारण हुई है. किडनी का काम नहीं करना सभी रिपोर्ट में पहले ही आ चुका था. इस वजह से मौत का कारण पता चल चुका था. यही कारण रहा कि बच्चों के पोस्टमार्टम नहीं करवाए गए.
इधर, राज्य सरकार द्वारा Saturday को कोल्ड्रिफ कफ सिरप के उपयोग और बिक्री पर पूरे प्रदेश में रोक लगाई गई है. कंपनी के अन्य उत्पादों पर रोक लगा दी गई है. यह सीरप श्रीसन कंपनी बनाती है, जिसका उत्पादन इकाई तमिल नाडु के कांचीपुरम में है. Madhya Pradesh सरकार के कहने पर तमिलनाडु सरकार के औषधि प्रशासन विभाग ने कंपनी के उत्पादन इकाई से सिरप के सैंपल लेकर जांच की तो एसआर-13 बैच में हानिकारक केमिकल डायथिलीन ग्लायकल (डीईजी) पाया गया. इस रिपोर्ट के बाद Madhya Pradesh सरकार एक्शन में आई है. तमिलनाडु की रिपोर्ट पर सिरप प्रतिबंधित किया गया है. Chief Minister मोहन यादव ने मृतक बच्चों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले में सर्दी-जुकाम, बुखार के बाद बच्चों को पेशाब रुकने की समस्या हुई. किडनी फेल होने से उनकी मौत का सिलसिला शुरू हुआ. गत चार सितंबर को पहली मौत सामने आई थी, तब स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई. पीड़ित बच्चों की किडनी की बायोप्सी में डीईजी मिलने के बाद मात्र छिंदवाड़ा में ही कफ सिरप को कलेक्टर के निर्देश पर प्रतिबंधित किया गया. एक सप्ताह पहले केंद्र व राज्य की टीम ने बच्चों को पिलाए गए कफ सिरप के अलग-अलग ब्रांड के 19 सैंपल लिए गए थे, अभी तक जिन नौ की रिपोर्ट आई है, उनमें कोल्ड्रिफ शामिल नहीं है. तमिलनाडु सरकार ने श्रीसन कंपनी द्वारा निर्मित चार अन्य ब्रांड के कफ सिरप के भी सैंपल लिए थे, पर उनमें डीइजी नहीं मिला.
Madhya Pradesh के नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन दिनेश मौर्य ने बताया कि तमिलनाडु की जांच रिपोर्ट में डाइथिलीन ग्लाइकाल (48.6 प्रतिशत) की मात्रा निर्धारित सीमा 0.1 प्रतिशत से अधिक मिली है. यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उन्होंने बताया कि औषधि प्रशासन की तरफ से 13 सैंपल लिए गए थे, जिनमें तीन अलग-अलग ब्रांड के सिरप की जांच रिपोर्ट आ गई है, पर किसी में डीईजी नहीं मिला है. छह सिरप के सैंपल सेंट्रल ड्रग स्ट्रैंडर्ड एवं कंट्रोल आर्गनाइजेशन की टीम ने लिए थे, उनकी जांच रिपोर्ट में भी डीईजी नहीं मिला है.
———————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल
बिहार की जनता पूछ रही है विकास कहां है: प्रियंका चतुर्वेदी
पटना : भाजपा ने राजद के 'जंगलराज' को उजागर करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में लगाए पोस्टर