राजगढ़,6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में स्थित ब्यावरा शहर में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर 12 अक्टूबर को स्वर्णकार समाज समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल सोनी सारंगपुर वालों ने Monday को बताया कि जयंती के अवसर पर दोपहर दो बजे शहर में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा. इसके बाद वल्लभा परिसर में महाराजा अजमीढ़ जी की महाआरती का आयोजन किया जाएगा.कार्यक्रम में जिलेभर से समाज के लोग शामिल होंगे. स्वर्णकार समाज ब्यावरा महिला मंडल अध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि महाराजा अजमीढ़ जयंती पर्व पर 11 अक्टूबर को अग्रवाल धर्मशाला में 5 से 10 वर्ष एवं 11 से 16 वर्ष के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस जूनियर और महिलाओं के लिए 1 मिनट गेम शो का आयोजन किया जाएगा. स्वपनेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष रामेश्वर सोनी और समाज अध्यक्ष संजय सोनी पांचम ने बताया कि ढ़कोरा रोड स्थित स्वपनेश्वर मंदिर पर शरद पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को महाराज अजमीढ़ जी की पूजा अर्चना के साथ शाम 6ः30 बजे खीर प्रसादी का वितरण किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
दिल्ली मेट्रो में लूडो खेलते युवक का वीडियो हुआ वायरल
पोते ने दादा की पुरानी झोपड़ी को सुरक्षित रखने के लिए किया अद्भुत काम
कांधला कस्बे में अजीब घटनाएं: पत्नी का गायब होना और पुराने रिश्ते की वापसी
Heather Knight और Charlie Dean ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ साझेदारी कर तोड़ा वर्ल्ड कप का यह रिकॉर्ड
आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व महामंडलेश्वर को नोएडा से किया गिरफ्तार