अगली ख़बर
Newszop

मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के माध्यम से झाबुआ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को किया गया रेखांकित

Send Push

image

झाबुआ, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले के पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को “मैं हूं अभिमन्यु” विषय पर समाज में महिला सुरक्षा एवं संवेदनशीलता को लेकर जिला Superintendent of Police शिव दयाल सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उप Superintendent of Police कमलेश शर्मा, उप Superintendent of Police गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, निरीक्षक शर्मिला चौहान, रक्षा सखी टीम सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि महिला सुरक्षा शाखा, मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” 23 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रदेशव्यापी रूप से संचालित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे, जिनके अनुपालन में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया.

आयोजित कार्यक्रम के दौरान Superintendent of Police शिवदयाल सिंह ने अभियान की महत्ता बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण का निर्माण करना है. उन्होंने विशेष रूप से बच्चों की ग्रोइंग एज में समानता, सम्मान और आपसी सहयोग जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे वे न केवल स्वयं अपराध से दूर रहें, बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें.

अतिरिक्त Superintendent of Police ने 10 दिवसीय इस अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में इसे वृहद स्तर पर संचालित किया जाएगा. जागरूकता बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक, बैनर, पंपलेट, पोस्टर एवं अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा ताकि आमजन विशेषकर महिलाएं और किशोरियाँ अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सजग हों.

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें