सिवनी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) . मप्र के सिवनी में बरघाट परियोजना मंडल के पांडिया छपारा परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम ने sunday की शाम जंगली सुअर का शिकार करने वाले चार आरोपितों को दबोच लिया. आरोपितों ने जी.आई. तार से करंट लगाकर अवैध शिकार किया था. जिस पर वन विभाग की टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार कर Monday को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
परिक्षेत्र अधिकारी एच.एल. दाहिया ने Monday को जानकारी दी कि मुखबिर से मिली सूचना पर परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम होलूटोला (पिपरिया बीट) में दबिश दी गई जहां मौके से जी.आई. तार, एक कुल्हाड़ी और मांस काटने के लिए उपयोग किए गए लकड़ी के तख्ते जब्त किए गए. गिरफ्तार आरोपितों में क्रमशः झाडूसिंह पुत्र संपत सिंह (ग्राम होलूटोला), जयसिंह पुत्र दयाल सिंह (ग्राम होलूटोला), रामेश्वर पुत्र वीरनलाल (ग्राम खुरसुरा) और गोविंद पुत्र केशरी चंद (ग्राम परासपानी) शामिल हैं. सभी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें Monday को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
इस कार्यवाही में उप संभागीय प्रबंधक अनिल कुमार क्षत्रिय, परिक्षेत्र अधिकारी एच.एल. दाहिया सहित वनपाल, वनरक्षक और उड़नदस्ता टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
मणिपुर में दो उग्रवादी और हथियार तस्कर गिरफ्तार, आईईडी बनाने का सामान बरामद
India Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक बार करें 4.5 लाख निवेश और 5 साल बाद मिलेगा 1.6 लाख ब्याज, जानिए इस स्कीम के बारे में
लद्दाख में हिंसा: केंद्र ने सोनम वांगचुक को ज़िम्मेदार ठहराया, कहा- जेन ज़ी का ज़िक्र कर भड़काया
CDS General Anil Chauhan On 1962 War : 1962 के युद्ध में अगर भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल किया होता तो…सीडीएस जनरल अनिल चौहान का बड़ा दावा
PM Surya Ghar Yojana- पीएम सूर्य घर योजना में नया मीटर लगाना जरूरी हैं क्या, आइए देखते हैं नियम क्या कहता हैं