जयपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस पर फायरिंग मामले से जुड़े संदीप राज गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गैंग सट्टा,ब्याज व भू माफियाओं से रंगदारी वसूलने का काम करती है। गैंग की ओर से टारगेट तय कर धमकी देकर रंगदारी वसूली जाती,रुपए नहीं देने पर फायरिंग की जाती है। पुलिस ने बदमाश से मिले अवैध हथियार जब्त किए हैं। पुलिस फरार गैंगस्टर व उसके साथियों की तलाश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ट्टाबस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस पर फायरिंग मामले से जुड़े एक गैंग के बदमाश राजेश स्वामी (24) निवासी करधनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लड़का किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अमानीशाह दरगाह के आसपास घूम रहा है। इसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है। इस पर पुलिस ने सूचना पर अमानीशाह दरगाह के पास घेराबंदी कर संदिग्ध को धर-दबोचा और तलाशी लेने पर उसके पास एक देसी पिस्टल और कारतूस मिला। पूछताछ में सामने आया कि वह संदीप राज गैंग का सक्रिय बदमाश है। गैंग के बदमाशों को शरण देने,रुपयों की व्यवस्था और हथियार दिलाने का अहम काम वही करता है। गैंगस्टर संदीप राज के इशारे पर सट्टा कारोबारी, भूमाफिया, ब्याज माफियाओं को टारगेट तय कर रंगदारी मांगी जाती है। धमकी के बाद भी रुपए नहीं देने पर फायरिंग कर डराया जाता है।
गौरतलब है कि एक जून को गैंगस्टर संदीप राज ने रामनगरिया इलाके में पुलिस पर फायरिंग की थी। फायरिंग कर काली स्कॉर्पियो में गैंगस्टर संदीप राज अपने साथियों के साथ भाग निकला था। पुलिस ने शहरभर में उसको पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई थी। पुलिस पर फायरिंग कर भागने के बाद गैंगस्टर संदीप राज ने बदमाश राजेश स्वामी को हथियार रखने के लिए दिए थे। पुलिस पर फायरिंग में यूज स्कॉर्पियों गाड़ी को भी राजेश ने चौमूं में छिपा दिया। इसके बाद दूसरी गाड़ी से गैंगस्टर संदीप राज को फुलेरा रेलवे स्टेशन तक छोड़कर आया था।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
आज के स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
अनूपपुर : पुलिया में बही कार, पूरा परिवार था अंदर, पत्नी का शव बरामद