Next Story
Newszop

आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर का दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आरम्भ

Send Push

प्रयागराज, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एक्यूप्रेशर संस्थान द्वारा माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय में आज से दस दिवसीय आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के आरम्भ में प्रो रामकुमार शर्मा ने प्रशिक्षुओं को इस विधा के प्रति समर्पित भाव से जुड़ने के लिए सभी को संकल्प दिलाया। तत्पश्चात् कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जे पी अग्रवाल ने आयुर्वेद और एक्यूप्रेशर के समन्वय से स्थापित इस अप्रतिम विधा के सैद्धांतिक पक्ष के बारे में जानकारी दी और साथ ही औषधिविहीन स्वस्थ समाज बनाने के लिए शुभकामनाएं दी।

संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशिक्षण एस पी केसरवानी ने संस्थान की सेवा यात्रा के विषय में जानकारी दी। महासचिव एम एम कूल ने आए हुए प्रशिक्षुओं को मनोयोग से प्रशिक्षण लेने और समाज में इसे और अधिक प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला के संयोजक प्रो प्रभात वर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए प्रशिक्षुओं को आश्वस्त किया कि यह विधा जटिल नहीं बल्कि रोचक है और यह हमें हमारे प्राचीन ग्रंथों और वर्तमान पद्धतियों के साथ कदमताल करते हुए आगे बढ़ाती है, इसलिए पूर्णतः निरापद है। उन्होंने बताया कि दस दिनों में अध्यक्ष जेपी अग्रवाल के निर्देशन में मेरे साथ प्रो आलोक कमलिया, प्रो रामकुमार शर्मा, प्रो विशाल जायसवाल, प्रो सुनील मिश्रा, प्रो अभय त्रिपाठी प्रशिक्षुओं का ज्ञानवर्धन करेंगे।

मीडिया प्रभारी डॉ उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में परीक्षा नियंत्रक राजेश श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला, महाविद्यालय में उपस्थित संस्थागत छात्र-छात्राओं, प्रशिक्षुओं सहित 90 लोग शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now