हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पथरी थाना क्षेत्र में आम के बाग में एक ई रिक्शा चालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि घटना पथरी थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर की है। यहां एक आम के बाग में सुबह के वक्त बाग स्वामी ने बाग के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसओ पथरी मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में मृतक की पहचान प्रदीप 48 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव अम्बुवाला के रूप में हुई है। उन्हाेंने बताया कि घटनास्थल के पास ही मृतक की ई रिक्शा लावारिस अवस्था में मिली।
हत्याकांड की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
जमशेदपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
झारखंड के बासुकीनाथ धाम में दिखा आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
दिल्ली से बरामद हुई गुमशुदा हिंदू लड़की, आरोपित नाजिम को भी पुलिस ने दबोचा
दिल्ली सरकार ने 65 से ज्यादा ग्रीन कैटेगरी इंडस्ट्रीज को दी राहत, डीपीसीसी से मिलने वाली स्वीकृत देरी को किया खत्म
विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने महाराष्ट्र विधान भवन में देखी दोनों सदनों की कार्यवाही