रीवा, 4 मई . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (रविवार को) एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय के नवीन परिसर पहुंचकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे से आयोजित मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में सबसे पहले मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय द्विवेदी स्वागत उद्बोधन देंगे. इसके बाद उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का उद्बोधन होगा. इसके बाद समारोह में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश संजीव सचदेवा उद्बोधन देंगे. इसके बाद समारोह में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुदेश कुमार कैत का उद्बोधन होगा. इसके बाद उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एससी शर्मा अपने विचार व्यक्त करेंगे.
समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जेके माहेश्वरी अपना उद्बोधन देंगे. इसके बाद उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत का उद्बोधन होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपना उद्बोधन देंगे. समारोह में आभार प्रदर्शन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विशाल मिश्रा व्यक्त करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 2.45 बजे न्यायालय परिसर से प्रस्थान कर दोपहर 2.50 बजे सर्किट हाउस राजनिवास के नवीन खण्ड का विधिवत पूजन-अर्चन करके लोकार्पण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नवनिर्मित भवन का अवलोकन करेंगे. मुख्यमंत्री नवनिर्मित भवन के सभागार में दोपहर 3.15 बजे नगर निगम द्वारा तैयार किए गए माई रीवा सिटीजन ऐप का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री नवनिर्मित भवन में गणमान्य नागरिकों से संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे राजनिवास से प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे तथा वायुयान से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे.
नवीन जिला न्यायालय परिसर में सर्विस बिल्डिंग और बार बिल्डिंग की मिलेगी सौगात
नवीन जिला न्यायालय भवन विश्वविद्यालय मार्ग में रीवा इंजीनियरिंग कालेज के सामने बनाया गया है. मुख्य मार्ग से न्यायालय भवन की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके निर्माण के लिए मध्यप्रदेश विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा कुल 95.93 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई. न्यायालय भवन का लेआउट अक्टूबर 2017 में स्वीकृत किया गया. इसका आर्किटेक्चर मेसर्स डिजाइन एसोसियेट नई दिल्ली द्वारा तैयार किया गया. नवीन जिला न्यायालय परिसर में तीन भवन बनाए गए हैं. इनमें मुख्य भवन, सर्विस बिल्डिंग तथा बार बिल्डिंग शामिल हैं. इन तीनों भवनों की सौगात रीवा वासियों को मिलने जा रही है. नवीन जिला न्यायालय के तीनों भवनों का कुल क्षेत्रफल 35123.66 वर्ग मीटर है. जिसमें मुख्य भवन का क्षेत्रफल 18224.58 वर्ग मीटर, सर्विस बिल्डिंग का क्षेत्रफल 8439.54 वर्ग मीटर तथा बार बिल्डिंग का क्षेत्रफल भी 8439.54 वर्गमीटर है.
नवीन न्यायालय के मुख्य भवन में 40 कोर्ट रूम, शासकीय कार्यालय, कान्फ्रेंस हाल, डिजास्टर कंट्रोल रूम, पब्लिक प्रोसिक्यूशन ऑफिस, डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफिस, फाइलिंग काउंटर, रिकार्ड रूम, जज लान्ज, कम्प्यूटर रूम, लाईब्रोरी, पैन्ट्री एवं कॉमन टायलेट की सुविधा है. नवीन न्यायालय के सर्विस बिल्डिंग में होल्डिंग सेल, पुलिस चौकी, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, कॉमन रूम, रिकार्ड रूम, मेन ऑफिस, नाजिर ऑफिस, नजारत, एकाउंट ऑफिस, मालखाना कक्ष, स्टैटिक ऑफिस कक्ष, स्टेशनरी कक्ष, गवर्मेंट रीडर तथा लगभग 750 अधिवक्ताओं के लिए तीन नग हाल की सुविधा प्रदान की गई है. नवीन न्यायालय के बार बिल्डिंग में बैंक, पोस्ट ऑफिस, डिस्पेन्सरी बार, लाईब्रोरी, पिटिशन राइटर, कैंटीन, स्टोर रूम और अधिवक्ताओं के लिए 296 कक्ष बनाए गए हैं.
तोमर
You may also like
129 साल के योग गुरु पद्मश्री बाबा शिवानंद नही रहे, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
अमेरिका: पश्चिमी टेक्सास में महसूस हुए भूकंप के झटके, 5.3 रही तीव्रता
पत्नी से तलाक के बाद पति बच्चों को कर सकता है नजरअंदाज. अब संपत्ति में मिलेगा सिर्फ इतना अधिकार 〥
बीजेपी चौपटा मंडल की कार्यकारिणी गठित, विनोद यादव को महामंत्री बनाया
मुंबई इंडियंस के Ex प्लेयर पर लगा रेप का आरोप, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी