कोलकाता, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने मंगलवार को दो महान विभूतियों — भारत के प्रख्यात परमाणु भौतिक विज्ञानी होमी जहांगीर भाभा और प्रसिद्ध बाल साहित्यकार सुकुमार राय — की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Chief Minister ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में होमी जे. भाभा को याद करते हुए लिखा, “महान परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. उनके अग्रणी योगदानों ने भारत की वैज्ञानिक और परमाणु प्रगति की नींव रखी.”
इसके साथ ही उन्होंने बंगाल के सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार सुकुमार राय के प्रति भी अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए लिखा, “प्रख्यात बाल साहित्यकार सुकुमार राय की जन्मजयंती पर उन्हें मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि.”
उल्लेखनीय है कि जाने माने फिल्मकार और लेखक सत्यजीत राय के पिता सुकुमार राय West Bengal में बाल साहित्य के लिए विख्यात रहे हैं. जबकि वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों के जनक माने जाते हैं.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
 - छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्राें का 31 अक्टूबर तक जमा हाे जाए आनलाइन आवेदन : प्रमुख सचिव
 - विंध्य क्षेत्र की प्रगति में आईटी पार्क होगा एक महत्वपूर्ण सोपान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
 - ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर एक्स का निशान: जानें इसका महत्व
 - बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट का गुस्सा, प्रणित मोरे से हुई तीखी बहस
 - जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल





