Next Story
Newszop

सोशल मीडिया पर किया असलहा प्रदर्शन, दो गिरफ्तार

Send Push

फिरोजाबाद, 27 मई . सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध असलहों का प्रदर्शन भारी पड़ा है. पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

थाना मटसेना क्षेत्रान्तर्गत अवैध असलहों संग एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मटसेना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस ने अभियुक्तों को पहचान शुरू कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा वीडियो के आधार पर मंगलवार को बीएस गैंग के दो अभियुक्तों ऊदर पुत्र जयवीर एवं अविनाश उर्फ बीटू पुत्र भारत सिंह निवासीगण सटकई थाना मटसेना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऊदल के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दूसरे अभियुक्त अविनाश से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है.

/ कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now