Next Story
Newszop

डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन पर विवाद, मोहर्रम के दिन भाजपा नेता शम्सी आज़ाद को मंच से उतारा गया

Send Push

image

image

image

जौनपुर,07 जुलाई (Udaipur Kiran) नगर कोतवाली थाना अंतर्गत (10 मोहर्रम) रविवार रात शहर के सदर इमामबाड़े में एक अप्रत्याशित घटना ने माहौल को गर्मा दिया, जब भाजपा नेता सैय्यद कौसर मेहदी उर्फ शम्सी आज़ाद को मंच से उतार दिया गया। मामला उनके द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए मन्नत मांगने और चादर चढ़ाने से जुड़ा है, जिससे समुदाय का एक वर्ग विशेष रूप से नाराज़ चल रहा था। मामले में साेमवार काे पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही शम्सी आज़ाद नौहा पढ़ने मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद शिया समुदाय के युवाओं ने विरोध करते हुए उन्हें मंच से नीचे उतार दिया गया। इस बीच माहौल गरमा गया, लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासन की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामले को लेकर सोमवार को भाजपा नेता शम्सी आज़ाद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मिर्जा जलील, रमी मिर्जा, साजन सहित कुल 17 लोगों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सभी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के समय मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गई थी। कुछ महिलाओं और अन्य परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और समझाने के बाद स्थिति को सामान्य किया गया। भीड़ को तितर वितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज कर दिया।

भाजपा नेता शम्सी आज़ाद का कहना है कि उनका समर्थन एक राजनैतिक स्टैंड था, लेकिन शिया समुदाय के एक वर्ग ने इसे धार्मिक भावना से जोड़ते हुए आपत्ति जताई। ईरान-अमेरिका के हालिया तनाव के चलते समुदाय में डोनाल्ड ट्रंप के प्रति पहले से ही नाराजगी है, ऐसे में भाजपा नेता द्वारा चादर चढ़ाने की खबर ने विरोध को हवा दी।

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मोहर्रम के दिन शम्सी आजाद को मंच से बोलने नहीं दिया गया था जिसके चलते माहौल गर्म हो रहा था शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए 17 लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में पाबंद किया गया है, जिन्हें पाबंद किया गया था उनके घर की महिलाओं व कुछ अन्य लोग कोतवाली पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया है तथा उनकी लिखित शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बहाल है सभी लोग संतुष्ट होकर घर चले गए हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now