धर्मशाला, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बुधवार अल सुबह ज्वाली में दो नशा तस्करों से 2 किलो 84 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
नशा माफिया के खिलाफ यह बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना ज्वाली के तहत 32 मील में गौरव होटल के बाहर गश्त के दौरान अमल में लाई गई है। इस दौरान पुलिस ने सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी (पीबी08-सीसी-4977) को रोका तो उसमें सवार विनय कुमार (32) पुत्र सागर निवासी वार्ड नं. 5, नूरपुर जिला कांगड़ा किशोरी लाल (20) पुत्र तीर्थ राम निवासी गांव सियोली डा. पनियार तहसील बंजार जिला कुल्लू के कब्जे से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपितों के विरुद्ध ज्वाली थाना में दर्ज करके उन्हें गिरफतार किया गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
IPL बना दुनिया का सबसे बडा ब्रांड, कई देशों की GDP से भी ज्यादा है वैल्यू, इस सीजन हुआ इतना मुनाफा, रकम जान रोंगटे खडे हो जाऐंगे
नीति आयोग के मानचित्र में बिहार बना पश्चिम बंगाल, ममता ने तुरंत सुधार और माफी की मांग की
कोलकाता पोर्ट में माल ढुलाई में 21 फीसदी की बढ़त, पहली तिमाही में 17.18 मिलियन टन कार्गो का संचालन
मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पेज पर मांगे लिखेंगे पारा शिक्षक, सात वर्षों से वेतनवृद्धि का इंतजार
कृषि मंत्रालय ने सात नए उत्पादों को ई-नाम प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की दी स्वीकृति