उत्तरकाशी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) बीते 29 जुलाई को अतिवृष्टि से बंद यमुनोत्री हाईवे ओजरी के पास वाशआउट होने के बाद आवाजाही बहाल करने के लिए वैली ब्रिज का आधा कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द दो से तीन दिनों में वैली ब्रिज तैयार होकर पुनः आवाजाही सुचारू हो जायेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज रावत ने बताया कि अतिवृष्टि से वाशआउट वाले हिस्से में वैली ब्रिज तैयार करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बताया कि यमुनोत्री हाईवे बहाली के कार्य में दिन रात कार्य किया जा रहा है और वैली ब्रिज निर्माण को तीव्र गति से पूर्ण किया जा रहा है।
वैली ब्रिज से दो से तीन दिन में आवाजाही सुचारू हो जायेगी। कहा कि जब तक ओजरी में वैली ब्रिज बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को पैदल मार्ग से सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की व्यवस्था की हुई है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
कार्यदाईं संस्थाएं तय समय सीमा में पूरा करें कार्य: आनंदीबेन पटेल
बीएचयू ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए यूप्रिस बायोलॉजिकल्स के साथ किया समझौता
मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान! पुराने कपड़ों के बदले मिलेंगे नए ब्रांडेड कपड़े, जानें पूरी स्कीम
गुरु पूर्णिमा पर सनातन संस्कृति के योद्धाओं का सम्मान करेगी भाजपा : प्रकाश पाल
श्रीमहंत सरयू दास महाराज काे किया नमन