राजगढ़,4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीरापुर थाना में अभिरक्षा में लिए गए निगरानीशुदा बदमाश की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे तत्परता से पुलिस द्वारा जीरापुर अस्पताल ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार 3 जुलाई को पुलिस टीम ने दबिश देकर एक अपराध में वांछित निगरानीशुदा बदमाश एलकारसिंह (33)पुत्र नारायणसिंह सौंधिया को अभिरक्षा में लिया।इसी दौरान शुक्रवार सुबह एलकार सौंधिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे पुलिस द्वारा जीरापुर अस्पताल ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर उसे भोपल रेफर किया गया,जिसे चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण दिल का दौरा(कार्डिएक अरेस्ट) होना बताया गया है साथ ही रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट नही बताई गई है। पुलिस के अनुसार एलकार सौंधिया के खिलाफ मारपीट,चोरी सहित 12 अपराध पंजीबद्व है वहीं 24 जून को भगवानसिंह सौंधिया की शिकायत पर मारपीट सहित गाली-गलौंज का केस दर्ज था,जिसमें वह फरार था। प्रकरण में जीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
अरावली की पहाड़ियों पर मौजूद है ऐसा रहस्यमयी मंदिर, जहां रात में जाने पर लोग बन जाते हैं पत्थर! जानें किसने दिया था ये श्राप
Aaj Ka Panchang : आज है शनि देव का विशेष दिन, वायरल क्लिप में देखिये आज दिनभर के शुभ मुहूर्त, राहूकाल और दिशाशूल का पूरा विवरण
मेट्रो स्टेशन जा रही महिला को बंदूक निकालकर धमकाया और फिर कर डाला ये कांड, पीड़िता ने सुनाई खौफनाक कहानी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मैनपुरी में खोजी 4000 साल पुरानी सभ्यता
एनएच-19 पर तीन दिन से खड़े ट्रक से मिला युवक का शव, यूपी के पीलीभीत का था मृतक, मचा हड़कंप