Next Story
Newszop

बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जम्मू में तीन दिवसीय नवचेतना शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Send Push

जम्मू, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जम्मू में – नवचेतना : जीवन कौशल और नशा शिक्षा पर आधारित एक राष्ट्रीय मॉड्यूल – विषय पर तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के चेयरमैन शशांक आनंद, आईपीएस, आईजी बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के नेतृत्व और प्रधानाचार्य डॉ. एस.के. शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ यूथ एंड मासेस से पल्लवी और पिंकी ने शिक्षक प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया। उन्होंने शिक्षकों को स्कूलों में नशा उन्मूलन शिक्षा की आवश्यकता को समझाते हुए जीवन कौशल और नशा शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित किया।

गौरतलब है कि नवचेतना कार्यक्रम सामाजिक न्याय मंत्रालय की एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य देशभर में शिक्षकों और छात्रों को जागरूक कर नशे के दुष्परिणामों से बचाना है। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न सत्रों में जीवन कौशल, नशा शिक्षा, साथियों के दबाव, हिंसा और क्रोध प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षित शिक्षकों को अब यह सत्र छात्रों को प्रभावी ढंग से देने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अंत में प्रधानाचार्य डॉ. एस.के. शुक्ला ने चेयरमैन शशांक आनंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र की बदलती ज़रूरतों के प्रति सजग और सक्षम बनाते हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now