जोधपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025 के तहत जिले में विभिन्न माध्यमों से हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया जा रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन व बीएसएफ द्वारा अलग-अलग बाइक रैली निकाली गई। वहीं शिक्षण व अन्य संस्थाएं भी इस अभियान को सफल बनाने में जुटी है।
जिला स्तरीय स्कूटर व बाइक रैली का आयोजन आज किया गया। यह रैली सुबह जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से प्रारंभ हुई जिसे संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा एवं भाजपा देहात अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाग लिया। रैली जिला कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर पावटा सर्कल, सोजती गेट, पुलिस लाइन, केएन कॉलेज, राइका बाग पुलिया होते हुए पुन: पावटा सर्कल और वहां से जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश की सेवा का शपथ दिलाई गई।
वहीं मुख्यालय राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्यालय राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली मुख्यालय राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल से रवाना होकर मेहरानगढ़ फोर्ट से होती हुई वापस सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल पहुंची।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह