जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
मुरादाबाद, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में Monday को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई. मुरादाबाद में स्काडा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में प्रगति न बढ़ने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सम्बंधित अधिकारियों की फटकार लगाई.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले में ऐसी परियोजनाएं जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उन सभी कार्यों का अधिकारियों की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जाएगा ताकि निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप कार्यों की गुणवत्ता और मानकों की स्थिति का सत्यापन कराया जा सके. विगत माह में आयोजित बैठक के बाद से अब तक कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कारणों के बारे जानकारी ली.
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि वे जनशक्ति में वृद्धि करें तथा नियमित तौर पर मॉनिटर करते हुए कार्य में तेजी लाएं. नलकूपों के निर्माण की स्थिति के बारे में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नलकूप निर्माण के साथ-साथ निर्धारित कार्य योजना के अनुसार पाइपलाइन बिछाने के दौरान भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसानों को सिंचाई के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए.
जिलाधिकारी ने राजकीय प्रक्षेत्र रौंडा, राजकीय प्रक्षेत्र पंडितपुर, राजकीय प्रक्षेत्र फ़हतुल्लागंज, राजकीय कॉलेज मुरादाबाद, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ठाकुरद्वारा, ग्रामीण स्टेडियम रतनपुर कलां, Chief Minister अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

असीम मुनीर ने जारी किया NOTAM, एयर डिफेंस एक्टिव, हाई अलर्ट पर तीनों सेनाएं... दिल्ली ब्लास्ट के बाद खौफ में पाकिस्तान

भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ घटाएगा अमेरिका, रूसी तेल में कमी के बाद ट्रंप का बड़ा ऐलान, हिंदुस्तान की जमकर तारीफ की

Red Fort Blast: मौत का असली मोहरा मोहम्मद उमर! कार में सवार था 'डॉक्टर डेथ', पुलवामा में मां और भाई से पूछताछ

धर्मेंद्र के निधन के पीछे की क्या थी वजह, आखिरी समय में किन दिक्कतों से जूझ रहे थे बॉलीवुड के 'ही-मैन'

Red Fort Explosion : डेटोनेटर्स, सेफ्टी फ्यूज, इग्नाइटर्स और ब्लैक पाउडर...जांच एजेंसियां क्या तलाश रहीं अमेरिका की तर्ज पर सुराग





