नालंदा, बिहारशरीफ 11 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
नालंदा जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु सफल अभ्यर्थियों की कोटिवार 1.5 गुणा औपबंधिक मेधा सूची को प्रकाशित करने को लेकर डीएम ने सोमवार को कार्य सूची जारी किया जिसमें सर्वप्रथम
जिलान्तर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु कुल 38649 (अड़तीस हजार छः सौ उन्नचास) आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें पुरूष आवेदनों की संख्या 31338 महिला आवेदकों की संख्या 7310 तथा ट्रांसजेंडर आवेदक की संख्या 01 निर्धारित की गई है।
बताया गया है कि सभी आवेदकों की शारीरिक सक्षमता जाँच दीपनगर स्टेडियम, दीपनगर में किया गया है। शारीरिक सक्षमता जाँच परीक्षा में कुल 12513 (बारह हजार पाँच सौ तेरह) अभ्यर्थियों को चयन किया गया है। वहीं विज्ञापन के प्रावधानानुसार कोटिवार 1.5 (डेढ़ गुणा) औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन नालन्दा जिला के आधिकारिक एन आई सी के बेवसाईट पर कर लिया गया है।
प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची में अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम, आदि से संबंधित कोइ आपत्ति हो तो संबंधित अभ्यर्थी को18 अगस्त को कार्यालय अवधि तक जिला समादेष्टा कार्यालय नालन्दा में अपना आपत्ति आवेदन दे सकते है। निर्धारित अवधि के पश्चात् किसी भी दावा आपत्ति आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।दावा आपत्ति आवेदन के निराकरण के पश्चात् रिक्ति के अनुसार कोटिवार अंतिम मेधा सूची -सह- चयन सूची को प्रकाशित किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के नाती, पोता, नतीनी, पोती आदि का दावा आवेदन में किया गया है उनके द्वारा 18अगस्त तक स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतीनी आदि से संबंधित सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जिला समादेष्टा कार्यालय, नालन्दा में जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि तक प्रमाणपत्र जमा नहीं करने की स्थिति में उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जायगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों द्वारा अनुसूचित जनजाति का दावा किया गया है उनके द्वारा सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जनजाति प्रमाण पत्र जिला समादेष्टा कार्यालय, नालंदा में जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि तक जाति प्रमाणपत्र जमा नहीं करने की स्थिति में उनके जाति संबंधी दावा को रद्द कर दिया जाएगा तथा नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के लक्ष्य को 30 नवम्बर तक करें पूर्णः प्रमुख सचिव नरहरि
प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, प्रेमिका की हालत गंभीर
तेलंगाना के वी. नवीन कुमारः खो-खो से मैदान के चैंपियन से लेकर डॉक्टरेट तक का सफर
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशानˈ तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले से पहले CSK के साथ रिटेंशन पर बातचीत के लिए अश्विन तैयार