गोरखपुर,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय संस्कृति और सभ्यता ने सदियों से विज्ञान, गणित, खगोल, चिकित्सा, आयुर्वेद, योग और दर्शन जैसे अनेक क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान दिया है। भारतीय मनीषियों ने अपने गहन चिंतन और अनुसंधान से न केवल अपने देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विज्ञान और ज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया। ऋग्वेद, आयुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद चारों वेदों में प्राकृतिक विज्ञान, चिकित्सा और गणित के सिद्धांतों का वर्णन मिलता है। उपनिषद जो वेदों के ही हिस्से हैं, भारतीय दर्शन का केंद्र बिंदु माने जाते हैं। सदियों से भारतीय ज्ञान परम्परा विश्व को जीवन का समग्र दृष्टिकोण दिखा रही है।
उक्त बातें बुधवार को महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़, गोरखपुर में आयोजित ‘राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज स्मृति सप्तदिवसीय व्याख्यानमाला’ के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. गिरीन्द्र सिंह तोमर सदस्य, आयुष- एनटीईपी कोलैबोरेशन तकनीकी समूह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने संबोधन में कही। प्रो. तोमर ने समारोह के उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार राव के साथ मां सरस्वती, मां भारती और महंत अवेद्यनाथ जी के चित्रों पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर व्याख्यानमाला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रो. तोमर ने कहा कि ज्ञान वह सूचना, तथ्य, समझ और अनुभव है जिसे व्यक्ति द्वारा सीखा, अर्जित या समझा जाता है। यह किसी विशेष विषय या वस्तु के बारे में गहन जानकारी और समझ का परिणाम होता है। उन्होंने आगे कहा कि वेदों में उल्लिखित योग आज भारत की चहारदीवारी से निकलकर वैश्विक क्षितिज पर प्रतिष्ठित हो रहा है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक जीवन शैली, स्वास्थ्य संरक्षण व संवर्धन के उपाय तथा इसकी निरापद चिकित्सा के साथ-साथ इसकी समग्र उपागम विश्व चिकित्सा जगत के आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। भारतीय ज्ञान विज्ञान को विश्व के अनेक देशों के साथ भी साझा किया जाना चाहिए। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आज विश्व के अनेक देशों में आयुर्वेद को मान्य चिकित्सा पद्धति के रूप में स्वीकार्यता मिल चुकी है।
साधना, सेवा व राष्ट्रभक्ति का संगम था महंत अवेद्यनाथ जी का जीवन: डॉ. प्रदीप राव
व्याख्यानमाला के उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार राव ने कहा कि आज हम सब एक ऐसे महामानव के स्मरण में एकत्र हुए हैं, जिनका जीवन साधना, सेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम था। महंत अवेद्यनाथ जी महाराज कम आयु में ही अध्यात्म और समाज सेवा के पथ पर अपने कदम बढ़ा दिए। वे गोरखनाथ मठ की उस गौरवशाली परंपरा से जुड़े, जिसकी जड़ें महायोगी गोरखनाथ जी तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि महंत अवेद्यनाथ महाराज का व्यक्तित्व कठोर साधना, अनुशासन और स्पष्टवादिता से परिपूर्ण था। उनका मानना था कि सच्चा संत वही है, जो अपने व्यक्तिगत जीवन को संयम, त्याग और सेवा का उदाहरण बनाए।
उद्घाटन सत्र का संचालन महाविद्यालय की बीएड विभाग की अध्यक्ष शिप्रा सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, इन पांच आवासीय योजनाओं से पूरा होगा खुद के घर का सपना
विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्र आज
संसद का मानसून सत्र आज समाप्त होगा
मोहम्मद रिजवान का बड़ा फैसला, पाकिस्तान Asia Cup टीम से बाहर किए जाने के बाद अब इस टीम के लिए खेलेंगे
सांप ने किसान को काटा तो गुस्से में किसान ने सांपˈ को ही काटकर खा गया फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते