कटिहार, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 78 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरजीत कुमार (24 वर्ष) पिता फंटुश मंडल ग्राम दिरा चाॅदपुर थाना पोठिया जिला कटिहार के रूप में हुई है।
मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान मनिया रेलवे ओवरब्रिज के पास एक चार पहिया वाहन को रोका और तलाशी लेने पर 78 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन चालक सुरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद सामानों में 78 लीटर विदेशी शराब और एक चार पहिया वाहन शामिल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसका आगे क्या करने का इरादा था।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
धमतरी : 29 करोड़ की लागत से शहर में बिछेगा सड़कों का जाल
यमुना में बढ़ते जल स्तर के चलते पुराना लोहे का पुल बंद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
भोपाल : राजधानी में लहूलुहान हालात में घर में मिला युवती का शव, अगले महीने हाेने वाली थी शादी
जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर 30 सितम्बर तक रद्द
भगवान गणेश व अग्रसेन जी को निमंत्रण पत्रिका अर्पित