अजमेर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । अजमेर जिले के किशनगढ़ में विवाहिता संजू सैनी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रारंभिक जांच में जिसे लूटपाट का मामला बताया जा रहा था, वह पूरी तरह मनगढ़ंत निकला। दरअसल, इस वारदात के पीछे कोई अज्ञात लुटेरे नहीं, बल्कि संजू का अपना पति रोहित सैनी ही मास्टरमाइंड था।
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने रविवार को हुई इस घटना का सोमवार शाम को पर्दाफाश करते हुए बताया कि रोहित का एक अन्य महिला से प्रेम संबंध था। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची। योजना के तहत रोहित संजू को मोटरसाइकिल पर हाथीखान से सिलोरा की ओर सुनसान रास्ते पर ले गया, जहां उसके दोनों साथी पहले से ही मौजूद थे। मौका मिलते ही एक आरोपी ने धारदार हथियार से संजू का गला रेत दिया। वारदात को लूट जैसा दिखाने के लिए मृतका के गहने और अन्य सामान मौके पर ही छोड़ दिए गए। खून के सबूत मिटाने के लिए रोहित ने पानी की बोतल से अपनी शर्ट धोई। हमले में खुद को भी हल्की चोट पहुंचाकर उसने शक से बचने की कोशिश की। कड़ी पूछताछ में आरोपी रोहित सैनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने रोहित और उसके साथी रवि मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। फिलहाल शहर थाना पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। वारदात के बाद बड़ी संख्या में माली समाज के लोग और मृतका के परिजन राजकीय वाई एन हॉस्पिटल पहुंचे, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
आपको अपने घर के लिए होम इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए? फायदे जानने के बाद तुरंत करवाएंगे अपने घर का बीमा
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घरˈ दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत, विश्वसनीयता की कमी: तमिलिसाई सुंदरराजन
भाजपा चुनाव आयोग को कमजोर करने का कर रही प्रयास : शुभंकर सरकार
चुनाव आयोग की 476 अन्य पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को लिस्ट से हटाने की प्रक्रिया शुरू