जम्मू, 20 अप्रैल . भगवती नगर स्थित पवित्र वैष्णो माता मंदिर में महंत लक्की बाबा के सान्निध्य में 28वां वार्षिक विशाल भंडारा श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में भव्य रूप से आयोजित किया गया. रविवार दोपहर 2 बजे शुरू हुए इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया. भक्ति की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 21 अप्रैल की रात 9 बजे से भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमें माँ वैष्णो देवी की महिमा का गुणगान संगीत और भजनों के माध्यम से रात्रि भर किया जाएगा. मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है और अनुमानित 1000 से अधिक श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं.
इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे. महंत लक्की बाबा, जो अपनी आध्यात्मिक दृष्टि और निस्वार्थ सेवा के लिए जाने जाते हैं, ने सभी श्रद्धालुओं और आध्यात्मिक साधकों को इस दिव्य अनुष्ठान में भाग लेने के लिए स्नेहपूर्वक आमंत्रित किया है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएँ की गई हैं. मीडिया प्रतिनिधियों को भी इस आयोजन की दिव्यता को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. माँ वैष्णो देवी की कृपा से यह आयोजन भक्तों को एकजुट करने, शांति का संचार करने और आध्यात्मिक ऊर्जा का संप्रेषण करने वाला एक अद्वितीय अनुभव साबित होगा.
/ राहुल शर्मा
You may also like
पांडवों ने कौन से 5 गांव मांगे थे, जिन्हें दुर्योधन के ना देने पर हुआ था महाभारत का युद्ध ∘∘
झाड़ू पर पैर लग जाए तो फटाफट करें ये काम, वरना रूठ जाएगी मां लक्ष्मी, घर मंडराएंगे संकट के बादल ∘∘
घर के बाहर बिल्ली का रोना किस बात का देता है संकेत. जानिए शुभ है या अशुभ ∘∘
जीवनभर आपके घर रहेगी मां लक्ष्मी.. बस घर में करें ये 10 बदलाव.. झमाझम बरसेगा पैसा ∘∘
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत, देखना पड़ता हैं गरीबी ∘∘