Prayagraj, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तहसीलदार बारा, Prayagraj को ग्राम पंचायत सुरवल सहनी की नवीन परती व बंजर जमीन से विपक्षियों द्वारा किए गए अतिक्रमण 90 दिन में हटाने की कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने कहा है कि अतिक्रमणकर्ताओं को धारा 67 राजस्व संहिता की कार्यवाही में सुनवाई का मौका देकर अंतिम आदेश पारित करें और केवल आदेश ही न दे अतिक्रमण हटाकर गांव सभा का कब्जा बहाल करे. कोर्ट ने कहा जारी नोटिस में अतिक्रमण हटाने की क्षतिपूर्ति की शर्त रखी जाय. कार्रवाई पर अतिक्रमण करने वालों से क्षतिपूर्ति वसूली जाय.
यह आदेश न्यायमूर्ति पी के गिरी ने मुन्नी लाल व दो अन्य की जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है. याची का कहना था कि गांव के पांच विपक्षियों ने गांव सभा की लोकोपयोगी नवीन परती व बंजर भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है. तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का आदेश भी जारी किया है. किन्तु कोई एक्शन नहीं लिया गया. भूमि प्रबंधक समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान व सचिव, लेखपाल भी अपनी जमीन खाली नहीं करा रहे हैं. जिसे खाली कराया जाय.
कोर्ट ने कहा धारा 67 की कार्यवाही की जाय. ग्राम प्रधान अतिक्रमण की सूचना तहसीलदार को दें और तहसीलदार 90 दिन में अंतिम आदेश जारी कर कार्रवाई करें. कोर्ट ने कहा विपक्षियों को कलेक्टर के समक्ष अपील का मौका दिया जाय. यदि उन्हें अपील में अंतरिम राहत नहीं मिलती तो केवल अपील लम्बित रहने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई न रोकी जाय.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like

इजरायल के लिए भाड़े की सेना भेजेगा पाकिस्तान? मुल्ला मुनीर पर भारी पड़ सकता है गाजा का दांव, बहुत बड़ा है खतरा

नेताजी ने हाथ जोड़कर दी 'धमकी'; सस्पेंड पटवारी ने MLA को लगाया फोन

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर, फिर से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

पीड़ित बालिग थी, 7 सालˈ तक प्रेम संबंध में रही तो फिर रेप कैसे? कोर्ट ने यह कहकर 10 साल का फैसला किया रद्द

मैंने क्या गलती कर दी….सस्पेंडˈ होने के बाद फूटफूटकर रोए SDM छोटूलाल शर्मा, विवादों से पुराना नाता




